हरिद्वार – हरिद्वार में पुलिस ने बड़े वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों अपने गिरोह के साथ मिलकर हरिद्वार के कई इलाकों से मोटरसाइकिले चोरी कर यूपी के रास्ते नेपाल में बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 मोटरसाइकिलें भी बरामद की है। दोनों आरोपी यूपी के रामपुर और गाजियाबाद जिले के रहने वाले हैं। लंबे समय से हरिद्वार के कई इलाकों में वाहन चोरी की घटनाएं सामने आने पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
रानीपुर कोतवाली और सीआईयू ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।
बाइट – प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसएसपी, हरिद्वार

