पथरी (हरिद्वार) – हरिद्वार की पथरी थाना पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 48 ग्राम स्मैक, एक इलेट्रॉनिक तराजू और एक बाइक बरामद हुई है। बरामद हुई स्मैक की बाजार में कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी पथरी थाना क्षेत्र के कासमपुर गाँव के रहने वाले है। लक्सर सीओ विवेक कुमार ने पथरी थाने में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया है।
गौरतलब है कि हरिद्वार एसएसपी के आदेश पर पूरे जिले में अवैध नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चला गया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पथरी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पथरी थाने में मामले का खुलासा करते हुए लक्सर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पथरी थाना क्षेत्र के सुभाष गढ़ गांव की पुलिया के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी, इसी बीच उन्होंने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया लेकिन पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल सवार दोनों आरोपियों ने मोटरसाइकिल को कच्चे रास्ते की तरफ दौड़ा दिया और भागने लगे। लेकिन पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 48 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग सवा लाख रुपये है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
वही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पथरी थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान, उप निरीक्षक प्रकाश चंद, सिपाही हुकुम सिंह, राजाराम, संतोष, दीपक और सुखविंदर शामिल है