हरिद्वार – रोशनाबाद निवासी रामगोपाल सिंह ने थाना आकर तहरीर दी कि 8 जून को किसी काम से कलियर क्षेत्र मे आया था दिन मे गर्मी अधिक होने के कारण बावन दर्रे के पास अपनी मोटर साइकिल रोड पर खडी कर स्नान करने पास नहर मे गया था वापसी पर उक्त स्थान पर गाड़ी ना पाकर अज्ञात चोर द्वारा मो0सा0 चोरी किये जाने मुकदमा दर्ज कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन थानाध्यक्ष कलियर द्वारा में घटना के अनावरण के सम्बन्ध में थाना पिरान कलियर की संयुक्त टीम गठित की गयी, संयुक्त टीम के प्रयासो से 9 जून की रात्री चैकिंग के दौरान दानिश उर्फ सोनू को चैकिग के दौरान बेडपुर चौक से चोरी की मोटर साईकिल के साथ पकड़ा गया।
आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की गयी तो आरोपी के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानो मे 04 मुकदमे दर्ज है।
पुलिस टीम –
1-रविन्द्र कुमार थानाध्यक्ष
2-अ0उ0नि0 राम अवतार
3-का0 सुनील चौहान
4- कां0राहुल चौहान
5- कां0अजब सिंह

