हरिद्वार – हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को कुछ हथियारबंद संदिग्ध के वारदात के फिराक में होने के मिले गोपनीय इनपुट के आधार पर कोतवाली गंगनहर एवं सीआईयू की संयुक्त पुलिस टीम ने 17 सितंबर को रामनगर कोर्ट रूडकी परिसर में छापा मारते हुए तलाशी अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस टीम ने मौके से 3 संदिग्ध को दबोचकर उनके कब्जे से 1 देशी पिस्टल .32 बोर, 4 जिन्दा कारतूस .32 बोर व 5 कारतूस 315 बोर किए। मौके से फरार हुए 2 संदिग्धों का पीछा करते हुये पुलिस टीम ने उनमें से एक को माधोपुर अण्डर पास से अवैध तंमचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ लिया। 1 अन्य फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
पकडे गये संदिग्धों से गहनता से पूछताछ करने पर सामने आया कि ये सभी थाना कनखल पर पँजीकृत धारा 302,307,34 भादवि के मुकदमें की वादिनी की मारने आये थे।
हरिद्वार पुलिस की सतर्कता के चलते एक बडी घटना होने से बच गई। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम –
1- सीओ रुड़की नरेन्द्र पन्त
2- वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीप कुमार
3- उपनिरीक्षक मुनव्वर हुसैन
4- उपनिरीक्षक प्रवीण बिष्ट
5- अपर उपनिक्षक मनीष कवि
6- हेड कांस्टेबल अरविंद भाटी
7- कांस्टेबल रणवीर
8- कांस्टेबल मनमोहन
9- कांस्टेबल नितिन
10- हेड कांस्टेबल
सीआईयू रूडकी –
1 हे0कानि0 अश्विनी
2 हे0कानि0 चमन
3 कांस्टेबल राहुल
4 कांस्टेबल महिपाल .
5 कांस्टेबल अजय काला

