हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया। फिलहाल ज्वालापुर कोतवाली को सील कर दिया गया है और कोतवाली में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए है। वही पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों में कोरोना के मामले बढ़ने पर हरिद्वार जिलाधिकारी ने फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में काम करने वाले कर्मचारियों महीने में एक बार कोरोना टेस्ट कराने का आदेश जारी कर दिया।
ज्वालापुर कोतवाली में तैनात ये सिपाही पिछले चार दिन से बीमार था और आज ही इसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आनन् फानन में ज्वालापुर कोतवाली में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को बहादराबाद सीएचसी भेजा गया जहाँ सभी की सैंपलिंग कर जाँच के लिए लिए भेज दिया है। वही ज्वालापुर कोतवाली को सीज कर पूरी कोतवाली में सनीटाइजेशन का काम किया जा रहा है।
हरिद्वार में पुलिसकर्मियों और अन्य कर्मचारियों में कोरोना के मामले बढ़ते देख जिलाधिकारी सी रविशंकर ने महीने में एक बार कोरोना टेस्ट करवाने के आदेश जारी कर दिया। जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि जिले में चार सब सिवीजन है जहाँ सप्ताह में प्रत्येक शुक्रवार को एक कैंप लगाया जायेगा इस कैंप में कोई भी कर्मचारी अपना कोरोना टेस्ट करवा सकेगा।