शांतिकुंज के प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या के खिलाफ दिल्ली के विवेक विहार थाने में छत्तीसगढ़ की 24 वर्षीय युवती के शोषण मामले में हुई जीरो एफआईआर के बाद अब जांच हरिद्वार पहुंच गयी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी ने सीओ सदर के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए जाँच महिला सैल की इंचार्ज मीणा आर्य को जाँच अधिकारी नियुक्त किया है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है की मामला की हर पहलू को धायण में रख कर जांच की जा रही है जांच के बाद जो भी फैक्ट सामने आएंगे उसी के अनुसार कारवाही की जाएगी।