हरिद्वार – अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने आज हरिद्वार में प्रेसवार्ता की। प्रवीण तोगड़िया ने ज्ञानवापी को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि ज्ञानवापी परिसर में श्रंगार गौरी की पूजा शुरू हुई है, पूरा ज्ञानवापी परिसर हिंदुओ को सौंपा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना करते हुए कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की पहल का स्वागत किया और कहा कि पूरे देश में भी यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होना चाहिए।

