हरिद्वार – प्रेस क्लब हरिद्वार में दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में दक्षिण पीठाधीश्वर अग्नि अखाड़े के श्री महंत महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज, हरिद्वार जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, एसएसपी हरिद्वार शैंथिल अबुदई और समाजसेवी सुधीर गुप्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में बोलते हुए महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि दीपावली का त्यौहार तमसो मा ज्योतिर्गमय का संदेश देता है जो हमें अंधकार से उजाले की ओर जाता है जो मनुष्य के जीवन को सभी तरह की चिंताओं से मुक्त कर परम आनंद की ज्योति को प्रज्वलित करता है।
स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी आज हरिद्वार में प्रेस क्लब हरिद्वार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में आशीर्वचन प्रदान कर रहे थे। कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूरे कार्यक्रम को संपन्न किया गया।कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि दीपावली का त्यौहार इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 14 वर्ष का वनवास पूरा कर और असत्य पर सत्य की जीत दर्ज कर अयोध्या लौटे श्री भगवान राम के राज्याभिषेक का दिन है यह पर्व हमें सद्भाव का संदेश देता है।
मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए समाजसेवी सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि दीपावली का त्यौहार उजास पर्व कहा जाता है जो हमारे जीवन में अंधकार को मिटाकर उजाले को प्रज्वलित करता है। उन्होंने प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।
अध्यक्षीय संबोधन में प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने कहा कि दीपावली का त्यौहार हमें विद्वेष और अंधकार से ऊपर उठा कर आत्म शांति की ओर ले जाता है। यह पर्व लक्ष्मी के आगमन के साथ साथ संसार के कल्याण का पर्व भी माना जाता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रेस क्लब के महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि दीपावली मिलन समारोह प्रेस क्लब की एक समृद्ध परंपरा है जिसका निर्वहन कर प्रेस क्लब सद्भाव का संदेश देता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों जिला अधिकारी सी रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबू देई कृष्णराज महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज समाजसेवी सुधीर कुमार गुप्ता डॉ रवि कांत शर्मा को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सुधीर कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर अतिथियों को वरिष्ठ पत्रकार कौशल सिखौला, गोपाल रावत, बृजेंद्र हर्ष, गुलशन नैय्यर, रघुवीर सिंह, राजेश शर्मा, सुनील पांडे, प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष प्रशांत शर्मा, पीएस चौहान, रजनी कांत शुक्ला, रामचंद्र कनौजिया, मुदित अग्रवाल, राहुल वर्मा, अनूप कुमार, सुनील डोभाल, राजेंद्र नाथ गोस्वामी, अवधेश शिवपुरी, सुनील पाल, बालकिशन शास्त्री, श्रवण झा, अमित कुमार शर्मा, डॉक्टर मनोज सोई, मनोज खन्ना, राजकुमार, हिमांशु दिवेदी, अरुण शर्मा, मेहताब आलम, जयपाल सिंह, सुरेश आर्य, डॉ राधिका नागरथ, पंकज कौशिक, शिवा अग्रवाल, रविंद्र कुमार, शिवांग अग्रवाल, मनोज रावत, रोहित सिखौला, संजीव शर्मा, संजय रावल, अविक्षित रमन, त्रिलोक चंद्र भट्ट, अनिल चौधरी, जोगिंदर मावी, कुमकुम शर्मा, प्रतिभा वर्मा, पुष्कर राज कपूर, ऋषभ कपूर, आफताब खान, जगदीश शर्मा, देश प्रेमी, रामकुमार शर्मा, गोपाल कृष्ण पटवार, कुमार दुष्यंत, संदीप शर्मा, कुलभूषण शर्मा, मुकेश शर्मा, अश्वनी शर्मा, संजय चौहान, विकास झा, लव शर्मा, अश्वनी अरोड़ा, मंजू नेगी, नरेश कुमार, शैली आदि ने पुष्प माला बैठकर स्वागत किया।