बरसात के बाद हरिद्वार के विष्णु घाट चौक, सब्जी मंडी चौक पर भारी सिल्ट जमा होने से दुकानों के बाहर डेढ़ से दो फीट तक सिल्ट जमा हो गई। बीजेपी का आरोप है कि नगर निगम की महापौर या उनके प्रतिनिधि या क्षेत्रीय कांग्रेस के पार्षद ने दोपहर तक व्यापारियों की कोई सुध नहीं ली। बीजेपी जिला महामंत्री विकास तिवारी का कहना है कि बीजेपी के लोगों ने वहां पहुंच कर व्यपारियों की मदद की। सूचना के बाद नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल, मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन संजय चोपड़ा आदि कई भाजपा नेता वहां पहुंचे। वहां के हालात को देखते हुए इन नेताओं ने स्वयं श्रमदान कर दुकानों के बाहर से सिल्ट हटाने का काम किया।