हरिद्वार – एडवोकेट राकेश कुमार राजपूत को सर्वजन स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरिद्वार जनपद के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शुक्रवार को सर्वजन स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवेश्वर भट्ट ने उन्हे दोनों पदों पर मनोनीत करने की घोषणा की। 
दायित्व मिलने के बाद राकेश कुमार राजपूत ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है , पूरी मेहनत और लगन के साथ उसका निर्वहन करेंगे। इस दौरान राकेश राजपूत ने आरोप लगाया कि बीजपी, काँग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने उत्तराखंड की जनता के साथ धोखा किया है। जिन सपनों के साथ उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ था उसे कोई भी राजनीतिक दल पूरा नही कर पाया है। राज्य के विकास के लिए किसी भी राजनीतिक दल के पास कोई नीति नही है। उन्होंने ये भी कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए ही सर्वजन स्वराज पार्टी का गठन हुआ है, उत्तराखंड के विकास के मुद्दों पर पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में उतरेगी। वही उन्होंने ये भी कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले वो हरिद्वार होने वाले जिला पंचायत के चुनाव में पूरी मजबूती के साथ चुनाव भी लड़ेंगे।
गौरतलब है कि राकेश राजपूत ने अभी हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर सर्वजन स्वराज पार्टी की सदस्यता ली है। राकेश राजपूत ने ये अभी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के पास उत्तराखंड के विकास के लिए कोई विजन नही है, पार्टी केवल चंदा इकट्ठा करने का काम कर रही है और इस पार्टी में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जाती है। इन्ही नीतियों से तंग आकर उन्होंने सर्वजन स्वराज पार्टी का दामन थामा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *