हरिद्वार – रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल हरिद्वार और रामकृष्ण सेवा आश्रम समिति रुड़की द्वारा संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद का जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक महेंद्र जी, हरिद्वार के सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, एम्स ऋषिकेश की डायरेक्टर डॉक्टर मीनू सिंह और रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी दयामूर्त्यानन्द महाराज ने दीप प्रवचलित कर कार्यक्रम का कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में हरिद्वार जनपद और ऋषिकेश के 20 कॉलेज के चुने हुए प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

