हरिद्वार – बीजेपी ने रामेश्वर राठौड़ को पश्चिम ज्वालापुर मंडल के ओबीसी मोर्चा का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नई जिम्मेदारी मिलने पर रामेश्वर राठौड बीजेपी विधायक सुरेश राठौर से मुलाकात की। विधायक सुरेश राठौर ने रामेश्वर राठौड को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह पार्टी के विचार धारा और कामों को लोगों तक लेकर जाएंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे। इस अवसर पर रामेश्वर राठौर ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसे पूरी वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे। संगठन को मजबूत करने के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम वह करेंगे।
इस दौरान डालूवाला गांव के ग्राम प्रधान निर्मल प्रधान, ज्वालापुर मंडल अध्यक्ष अमृत सैनी, धर्मेंद्र चौहान, सचिन सिंह राठौड़ और डॉक्टर जनवीर सिंह चौहान समेत कई बीजपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
