हरिद्वार – हरिद्वार वन विभाग की श्यामपुर रेंज में तैनात रेंज अधिकारी और काँग्रेस नेता गुरजीत लहरी के बीच विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। कुछ दिन पूर्व रेंज अधिकारी के साथ फ़ोन पर बहस होने के बाद बुधवार सुबह रेंज अधिकारी पर कार्रवाई की माँग को लेकर काँग्रेस नेता गुरजीत लहरी ने अपने समर्थकों के साथ हरिद्वार वन विभाग के कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान काँग्रेस के पूर्व दर्जाधारी मंत्री डॉ संजय पालीवाल, पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता अमरीश कुमार ने भी धरने को समर्थन दिया। इस बीच काँग्रेस नेताओ का एक प्रतिनिधिमंडल हरिद्वार डीएफओ से मिला और इस प्रकरण में जाँच बैठाने के आश्वासन के बाद ही धरना समाप्त हुआ। इस दौरान गुरजीत लहरी ने कहा कि इस मामले में जाँच बैठ गई है और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की सदस्यता में जाँच बैठा दी गई है। हरिद्वार डीएफओ ने उन्हें आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह में जाँच कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। वही उन्होंने यह भी कहा कि यदि रेंज अधिकारी का ट्रांसफर नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा और इस बार उनकी तरफ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस लड़ाई को लड़ेंगे। वही हरिद्वार डीएफओ नीरज कुमार ने बताया कि रेंज अधिकारी और गुरजीत लहरी प्रकरण में जांच बैठा दी गई है यह जांच कमेटी सात दिनों के अन्दर जाँच कर अपनी रिपोर्ट सौंप देगी और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पूर्व कांग्रेस नेता गुरजीत लहरी और श्यामपुर रेंज अधिकारी के बीच फोन पर तीखी बहस हो गई थी जिसमें रेंज अधिकारी ने गुरजीत लहरी को गोली मारने तक की बात कह दी थी। इसके बाद गुरजीत लहरी ने हरिद्वार पुलिस से लेकर वन विभाग तक रेंज अधिकारी की शिकायत कर उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
