हरिद्वार – हरिद्वार के रिहायशी इलाके में हाथी का मूवमेंट फिर एक बार देखने को मिला, रोशनाबाद जिला कलेक्ट्रेट परिसर में हाथी को देख कर वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई और लोग अपनी गाड़ियां छोड़कर भागने लगे।
सूचना मिलने के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने हवाई फायर कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। गौरतलब है कि जिला कलेक्ट्रेट परिसर जंगल से सटा हुआ है। इस क्षेत्र में अक्सर जंगली जानवरों की चहल कदमी सामने आती रहती है।

