हरिद्वार – बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रदेश की सह प्रभारी रेखा वर्मा हरिद्वार पहुंची। रेखा वर्मा ने जिला भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुईं। संवाद कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी, निगमो के मेयर, पालिकाध्यक्ष, पार्षद, सभासद, विधायक, सोशल मीडिया प्रभारी, जिला पंचायत सदस्य सहित सहकारी समिति के जिला स्तरीय सदस्य उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए रेखा वर्मा ने कहा कि बीजेपी सदस्य संख्या के आधार पर विश्व का सबसे वाला राजनीतिक दल है। विश्व में सबसे बड़े संख्या वाले दल के रूप में हम हैं इसके पीछे की ताकत भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है, मैं इस अवसर पर यह आह्वान करती हूं कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता आगामी 2022 के चुनावों को लक्ष्य मानकर काम करना प्रारंभ कर दें हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से सरकार काम कर रही है वह विकसित और आत्म निर्भर भारत के विकास का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से अनेकों बार विकट परिस्थितियां होते हुए भी देश का नेतृत्व किया वह अपने आप में अद्भुत मिसाल है। कोरोना संक्रमण काल में भी देश में लॉकडाउन जैसे निर्णय लेकर के संक्रमण से उबारने का काम किया है उसकी विश्व भर में चर्चा है। कोरोना काल में देश की ठप्प पड़ गई आर्थिक गतिविधियों को आत्मनिर्भर पैकेज के माध्यम से उबारने का काम मोदी जी ने किया है भाजपा के प्रदेश महामंत्री और हरिद्वार जिले के संगठनात्मक प्रभारी कुलदीप कुमार ने कहा हम सब कार्यकर्ता मिलकर कर मार्गदर्शन और दिशा निर्देश में काम करते हुए भारतीय जनता पार्टी को सर्व समाज में स्थापित करने का काम करें यह संकल्प इस बैठक के लेकर के जाना होगा। हमारी प्रदेश सरकार की जो जनकल्याणकारी योजनाएं हैं उन को जन जन तक पहुंचाने का काम हम सबको करना है बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने की और संचालन जिला महामंत्री विकास तिवारी ने की।
बैठक में प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता, विधायक आदेश चौहान, संजय गुप्ता, स्वामी यतीश्वरानंद एवं प्रणव सिंह चैंपियन प्रदीप बत्रा रुड़की मेयर गौरव गोयल, रानीपुर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, लक्सर पालिका अध्यक्ष अम्बरीष गर्ग, मानवेंद्र चौधरी, सुबोध राकेश, अनु कक्कड़, राकेश गिरी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, जिला महामंत्री आदेश सैनी, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गीता चमोली, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष नितिन चौधरी, सुशील चौहान, राकेश राजपूत, अमीलाल बाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।