हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में कुम्भ मेले की तैयारी जोरों पर है। मेला प्रशासन साधु संतों के साथ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने का प्रयास कर रहा है। इसी के तहत कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुम्भ मेले में अखाड़ों को उनकी धर्म ध्वजा के लिये लकड़ी उपलब्ध कराने की परम्परा के तहत छिद्दरवाला के जंगल में वृक्ष के चिह्नित करने की प्रक्रिया में शामिल हुये। उनके साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज समेत सभी तेरह अखाड़ों के साधु संत भी मौजूद रहे। इस दौरान अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि धर्मध्वजा की स्थापना के साथ ही कुम्भ मेले की शुरुआत मानी जाती है। सभी अखाड़ो ने अपनी धर्मध्वजा की लकड़ी के लिए पेड़ो का चयन कर लिया है और उनकी पूजा भी कर ली गई है। वही मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि धर्म ध्वजा के लिये वृक्ष की निशानदेही हो गयी है। इसको उचित समय पर जैसा उन्हें बताया जायेगा, अखाड़ों की परम्परा का पालन करते हुये धर्म ध्वजा के लिये वृक्ष को पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसका प्रतीकात्मक महत्व बहुत ज्यादा है।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह, उप मेलाधिकारी किशन सिंह नेगी सहित समस्त तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
