हरिद्वार – यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हैदराबाद के नाम को बदलकर भाग्यनगर रखने की वकालत का समर्थन योग गुरु बाबा रामदेव ने भी किया है। हरिद्वार में दिवंगत संत सत्यमित्रानंद की समाधि स्थल पर बनने वाले समाधि मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि भारत के प्राचीन शहरों के नाम मुगलों और अंग्रेजों के नाम पर रखा जाना हमारी ऐतिहासिक भूल है और पूर्व के समय मे यह मुगलो और अंग्रजो के द्वारा हमारी पहचान मिटाए जाने के लिए की गई कोशिश है। योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि है हमसे कुछ ऐतहासिक भूल हुई है। बाबा रामदेव ने कहा कि हरिद्वार में उनके योग ग्राम के निकट एक औरंगाबाद नाम का गांव है अब औरंगजेब का हरिद्वार से क्या लेना देना है। ऐसे ही प्रयागराज का नाम अलाहाबाद रख दिया गया, अब अल्लाह से हमें क्या लेना देना यदि उन्हें अल्लाह के नाम पर शहरों के नाम रखने हैं तो मक्का मदीना में रखें। ऐसे ही हैदराबाद में हैदर का क्या मतलब है। पूर्व के समय मे कई शहरों में फैज़ाबाद अल्लाहाबाद औरंगाबाद ऐसे कई शहरों के नाम है जो बदल दिए गए। प्राचीन समय मे शहरों के नाम बदल कर मुगलो द्वारा और अंग्रेजो द्वारा हमारी पहचान मिटाने की कोशिश की गई है। यह सच है कि हैदराबाद का हैदर से कोई लेना देना नही है हैदराबाद का प्राचीन ऐतिहासिक गौरवपूर्ण नाम भाग्यनगर ही है और हैदराबाद का भाग्यनगर नाम गौरवपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *