हरिद्वार – प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद द्वारा जारी एक रिपोर्ट में हिंदुओ की जनसंख्या घटने की बात सामने आई है। इस रिपोर्ट के बाद देश में एक नई बहस छिड़ गई है। धर्मनगरी हरिद्वार के साधु संतो ने भी हिन्दुओं की घटती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की और सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने और समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग की।

गौरतलब है कि हरिद्वार के अखंड परमधाम आश्रम में युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरी के 67 वें सन्यास दिवस पर आयोजित संत सम्मेलन में कई साधु संतो ने शिरकत की थी। इस दौरान देश में हिंदुओ की घटती जनसंख्या पर चर्चा की गई। साधु संतो ने देश में हिंदुओ की घटती जनसंख्या को चिंता जनक बताया और कहा कि हिंदुओ को इस पर विचार करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून और समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग की है।