हरिद्वार – लघु व्यापारी सांठनो के प्रतिनिधियों ने प्रेस क्लब सभगार मे एक दिवसीय मंथन महासभा के आयोजन किया, और आरोप लगाया कि मनसा देवी मंदिर हादसे के बाद रोड़ीबेलवाला व अन्य क्षेत्र में प्रशासन की ओर से रेहड़ी पटरी व्यवसायियों का अतिक्रमण के नाम शोषण किया जा रहा है। शोषण के विरोध मे लघु व्यापारी सांठनो के प्रतिनिधियों ने प्रेस क्लब सभगार मे एक दिवसीय मंथन महासभा के आयोजन कर आंदोलन की रणनीति पर विचार किया।

Oplus_16908288

लघु व्यापारी आगामी आंदोलन का भारतीय किसान यूनियन, सर्व ऑटो महासंघ, उतराखंड व्यापार मंडल, धर्मशाला रक्षा समिति सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने समर्थन कर कार्यक्रम मे शिरकत की।

इस अवसर पर लघु व्यापारी की मंथन सभा को सबोधित करते लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि मनसा देवी मंदिर में हुए हादसे के बाद से ही रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में रेहड़ी पटरी व्यवसायियों का प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर शोषण किया जा रहा है। कहा कि 2012 में 15 वेंडिंग जोन बनाए गए थे, जिसमें रोड़ी बेल वाला क्षेत्र भी शामिल था, लेकिन वाबजूद इसके अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन इन्हें हटाने पर लगा हुआ है। कहा कि ठेली रेहड़ी वालों के हो रहे शोषण को लेकर जल्द ही डीएम मयूर दीक्षित से वार्ता की जाएगी, वार्ता सकारात्मक होने पर सहयोग किया जाएगा, यदि वार्ता सकारात्मक नहीं होती तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी और मांगें पूर्ण न होने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। इस आंदोलन को भारतीय किसान यूनियन और ऑटो यूनियन ने भी समर्थन दिया है। लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा ने कहा कि प्रशासन के शोषण से बचने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। यदि आप संगठित नहीं होंगे तो यह शोषण बदस्तूर जारी रहेगा। इसलिए सभी को एकजुट होकर इस आंदोलन को तेज करना होगा।

इस मौके पर विक्रम ऑटो रिक्शा यूनियन महासंघ के संरक्षक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि यदि आप संगठित होंगे तो आप अपना विधायक चुनने की शक्ति रखते हो, संजय चोपड़ा ही एक ऐसे नेता है, जो आपका बढ़चढकर नेतृत्व करने वाला नहीं मिलेगा। कहा कि आंदोलन के दौरान यदि किसी लघु व्यापारी को अपनी दुकान चार दिन तक बंद करनी पड़े तो करो, लेकिन आंदोलन में संगठित होकर रहे।

इस अवसर पर लघु व्यापारियों की मंथन सभा का समर्थन करते हुए भारतीय किसान यूनियन सर्वे के प्रदेश प्रभारी अनिल शर्मा ने कहा रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों का अतिक्रमण के नाम पर शोषण व उत्पीड़न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि लघु व्यापारियों की न्याय संगत माँगो के लिए भारतीय किसान यूनियन सर्व अपने किसान भाइयों के साथ लघु व्यापारियों की मांगों का खुला समर्थन करेगा। मंथन सभा की अध्यक्षता संरक्षक पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा ने की, संचालन जिला अध्यक्ष राजकुमार कमल सिंह मोनू तोमर ने संयुक्त रूप से किया।

हरिद्वार प्रेस क्लब सभागार में लघु व्यापारियों की मंथन सभा को संबोधित करते केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य आलोक मिश्रा, उत्तराखंड व्यापार मंडल के संरक्षक तेज प्रकाश, महिला मोर्चे की सहसंयोजक पूनम माखन, रणवीर सिंह, जय भगवान, लालचंद गुप्ता, कमल शर्मा, नंदकिशोर गोस्वामी, नीरज कश्यप, प्रभात चौधरी, मोहनलाल, नीतीश अग्रवाल, सीमा देवी, पुष्पा दास सावित्री मंजू पाल आदि ने मुख्य रूप से संबोधित किया मंथन सभा में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

सभा के उपरांत उत्तरकाशी धराली पौड़ी प्राकृतिक आपदा में मारे गए स्थानीय नागरिकों आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मन रख अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *