हरिद्वार – अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर ऋषिकेश से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई है। परिवहन निगम के अधिकारियों ने हरिद्वार से पूजा अर्चना कर बस को रवाना किया। इस दौरान बस से यात्रा कर रहे यात्रियों में भी काफी उत्साह नजर आया।

हरिद्वार से रवाना हुई बस

बस शाम 7 बजे ऋषिकेश से हरिद्वार के लिए निकलेगी और रात साढ़े 8 बजे हरिद्वार से अयोध्या के लिए रवाना होगी। उत्तर प्रदेश के कई जिलों से होते हुए ये बस अयोध्या पहुंचेगी।