हरिद्वार – उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा अपने उफान पर है। हरिद्वार में गंगा अपने चेतावनी लेवल 294 से ऊपर 294.20 पर बह रही है और शासन प्रशासन लगातार लोगों को गंगा के किनारों से दूरी बनाए रखने की अपील कर रहा है। लेकिन वहीं हरिद्वार के बैरागी कैंप में लोग अपनी जान को जोखिम में डाल कर पहाड़ों से बह कर आई लकड़ियां गंगा में से निकाल रहे है और अगर ऐसे में कोई भी अनहोनी इन लोगों के साथ होती है तो कौन जिम्मेदार होगा।
गौरतलब है कि बड़ी संख्या में लोग बैरागी कैंप में गंगा के तेज बहाव के बीच लकड़ियां निकालते नजर आ रहे हैं, जब इनसे बात की तो इनका कहना है कि यह लकड़ियों को बेच कर पैसा कमाते हैं, लेकिन बड़ा सवाल यही है कि अपनी जान जोखिम में डाल कर यह करना कहां तक जायज है। प्रशासन की चेतावनी की अनदेखी करके ये लोग लकड़ियां निकालने में जुटे हैं।

