लक्सर (हरिद्वार) – लक्सर क्षेत्र के गांवों में भरे हुए गंदे पानी की निकासी किए जाने तथा इस्माइलपुर से सुल्तानपुर तक व बसेड़ी खादर से ऐथल -सुभाष गढ़ -दिनारपुर होते हुए सराय तक सड़कों का निर्माण कराए जाने की मांग तेज हो गई है। कांग्रेस सेवा दल ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लक्सर के उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भी सौंपा और इन सभी माँगो को पूरा करने की माँग की है।राजेश रस्तोगी ने कहा की भाजपा सरकार लक्सर क्षेत्र के गांवो में भरे गंदे पानी की निकासी कराने में असफल हो चुकी है जिस कारण गांव की सड़कें खराब हो रही है, ग्रामीणों में बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है, सड़कों में खड्डे हो गए हैं, स्थानीय विधायक और सांसद लक्सर की घोर उपेक्षा कर रहे हैं। सड़क का निर्माण नही होने से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही रस्तोगी ने कहा कि लक्सर – रुड़की रोड का निर्माण भी भाजपा सरकार कराने में फेल हो चुकी हैं भाजपा विधायको को भी भाजपा सरकार नजरअंदाज कर रही है। लगातार लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है इसके विरोध में कांग्रेस सेवादल 27 दिसंबर 2020 को लक्सर के रुड़की तिराहे पर भाजपा सरकार के विरुद्ध शव यात्रा निकालने का काम करेगा।
इस अवसर पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष देवेश राणा ,सोशल मीडिया जिला प्रभारी सोनू पालीवाल ,हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस सेवा दल के प्रभारी संजीव कुमार सेठपुर ,नगर लक्सर यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष अंशुल चौधरी, नगर यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवा दल के महामंत्री तुषार खटीक उपस्थित मौजूद रहे।
