हरिद्वार – हरिद्वार में अपर बाजार में तीन दिन पूर्व सड़क का निर्माण किया गया था लेकिन बीती रात यूपीसीएल विभाग के ठेकेदारों ने फिर से सड़क उखाड़ दी। सुबह जब प्रदेश व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ये नजारा देखकर भड़क गए। इस दौरान संजय त्रिवाल ने आरोप लगाया कि हरिद्वार में निर्माण कार्यो में बंदरबांट की जा रही है, अधिकारी इस औऱ ध्यान नही दे रहे हैं, उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी अपने कार्यालयों से बाहर नही निकल रहे है और ठेकेदार अपनी मनमर्जी से काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अपर बाजार में बिजली और गैस पाइप लाइन डालने का काम चल रहा था। काम पूरा होने के बाद तीन दिन पूर्व ही इस सड़क को बनाया गया था लेकिन बीती रात ठेकेदारों ने इस सड़क को फिर से खोद दिया। उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि ठेकेदारों द्वारा इस तरह के काम करके सरकार को बदनाम करने का काम किया जा रहा है। इसलिए वो राज्य सरकार से माँग करते है ऐसे ठेकेदारों और अधिकारी जो सरकार की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे है उनके खिलाफ जाँच होनी चाहिए। अब देखना है कि इन आरोपों पर संबंधित विभाग और प्रशासन की ओर से जांच कब तक होती है।