हरिद्वार – ज्वालापुर विधानसभा के अतमलपुर बौगला गांव में नवनिर्मित सड़क का विधायक सुरेश राठौर ने उद्धघाटन किया। सुरेश राठौर ने इस मौके पर कहा कि उन्होंने क्षेत्र के लिये हमेशा काम किया है और आगे भी अपनी विधानसभा के विकास के लिये काम करते रहेंगे। सुरेश राठौर ने कहा कि जो वादा उन्होंने अपने विधानसभा के लोगों से किया है उसको वह हर हाल में पूरा करने के लिये लगातार काम कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रधान राजकुमार, देवेंद्र मंडल महामंत्री, रिशु चौहान, संदीप, धर्मेंद्र पारले, ऋषि चौहान, प्रताप, अमित चनालिया, दीपांशु चनालिया, रजनीश चौहान, वीर प्रताप, नितेश बौद्ध, विनय बौद्ध, लक्ष्य चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।