हरिद्वार – हरिद्वार में हर की पौड़ी व रोडीबेलवाला में चल रहे निर्माण कार्यो पर सवाल उठने लगे है। केंद्रीय मंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा नाराजगी व्यक्त करने के बाद हरिद्वार जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने हर की पौड़ी और रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में चल रहे सौंदर्यकरण के काम का निरीक्षण किया और कार्यदाई संस्था यूपीडीसीसी से आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने रोडीबेलवाला क्षेत्र में सौन्दरियकरण के बाद होने वाली क्षतिपूर्ति कराने की बात भी कही है। दरअसल हर की पौड़ी पर क्षतिग्रस्त हुई दीवार के सौंदर्यीकरण के लिए इंडियन ऑल द्वारा सीएसआर फंड से 34 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। कार्यदायी संस्था यूपीडीसीसी द्वारा इसी बजट में से रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में भी सौन्दरियकरण का काम शुरू कर दिया गया। जबकि रोडीबेलवाला में इस सौन्दरियकरण का कोई फायदा नही है। कुम्भ मेले में इस स्थान पर प्रशासन द्वारा बेरिकेड्स, टैंट औऱ बल्लियां लगाई जाती रही है। इस फिजूलखर्ची पर हरिद्वार सांसद व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस पर आपत्ति जताते हुए हरिद्वार जिलाधिकारी को मामले की जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद जिलाधिकारी सी रविशंकर ने रोड़ी बेलवाला और हर की पौड़ी क्षेत्र का निरीक्षण किया इस दौरान जिलाधिकारी रविशंकर ने कहा कि फिलहाल इस मामले की जांच जारी है कोई स्पष्ट निष्कर्ष अभी वह नहीं बता सकते। जांच का जो विषय है वह डीपीआर पर ही डिपेंड करता है डीपीआर के अनुसार कार्य हो रहा है या नहीं यह जांच का विषय है, कार्यदायी संस्था से आवश्यक कागजात मांगे गए है। फिलहाल उनके द्वारा क्षतिपूर्ति पर भी विचार किया जा रहा है, क्योंकि रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में जो काम चल रहा है वहां पर कुंभ मेले के दौरान बेरिकेड्स लगाने व अन्य कामों में प्रयोग में लाया जाता है। इसलिए जो काम यहां पर हो गया है उसकी क्षतिपूर्ति कैसे की जाए इस पर विचार किया जा रहा है। वही सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि जब कई लोगों द्वारा बताया गया कि जिस स्थान पर यह सौंदर्य करण का काम चल रहा है वहां पर टेंट, बलिया और बैरिकेड कुंभ मेले में लगाया जाता है इसी का संज्ञान लेकर मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार जिला अधिकारी को इसकी जांच करने और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही थी जिसके बाद आज एक्शन किया गया है।