लक्सर (हरिद्वार) – कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने मैदानी क्षेत्र को एचआरडी से बाहर करने की माँग की है। सोमवार को काँग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर लक्सर उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन पत्र प्रेषित किया गया। इस दौरान राजेश रस्तौगी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जब पहाड़ी जनपदों से विकास प्राधिकरण हटाने की घोषणा कर चुके हैं इसलिए अब उन्हें मैदानी जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों से विकास प्राधिकरण को बिल्कुल हटा देना चाहिए। रस्तौगी ने कहा कि मुख्यमंत्री को पहाड़ और मैदान के लोगों के बीच खाई खोदने का काम नहीं करना चाहिए। विकास प्राधिकरण की आड़ में ग्रामीण जनता को लूटा जा रहा है, परेशान किया जा रहा है। एक ग्रामीण को छोटा सा घर बनाने की इजाजत भी नहीं दी जा रही है, जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों की जनता में भारी आक्रोश है। इसलिए सरकार को 30 दिन के अंदर अंदर लक्सर विकास प्राधिकरण कार्यालय पर ताला डाल देना चाहिए, उसको समाप्त कर देना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी है यदि सरकार ऐसा नहीं करती तो काँग्रेस सेवादल इसके विरोध में धरने और रैलीयां आयोजित करेगा।
इस अवसर पर लोकेश कुमार, सोनू पालीवाल, छबीला सिंह, आकिल हसन, रीना गुप्ता, बीना रस्तौगी, सोनू गुज्जर, अभिषेक सैनी, अमान राणा आदि उपस्थित थे ।
