हरिद्वार – देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को पूरा देश बलिदान दिवस के रूप में मना रहा है। हरिद्वार में भी उनके बलिदान दिवस पर गाँधी पार्क में समाजसेवियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अथक प्रयासों से ही देश आजाद हुआ था। आज आवश्यकता है कि देश का हर नागरिक उनके दिखाए रास्ते पर चले और देश के विकास में अपना योगदान दे। वही उन्होंने ये भी कहा कि स्वच्छ भारत का जो सपना महात्मा गांधी ने देखा था आज वो साकार होता दिखाई दे रहा है। इसलिए देश के प्रत्येक नागरिक को देश की स्वच्छता बनाये रखने में अपना सहयोग देना चाहिए ताकि भारत विश्व मे स्वच्छता की मिसाल बन सके। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों को अपनाकर देश की उन्नति में अपना योगदान दे।