हरिद्वार – अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी के बयान पर महिला साध्वी के साथ शुरू हुआ जुबानी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। परी अखाड़ा की अध्यक्ष साध्वी त्रिकाल भवंता ने आज हरिद्वार प्रेस क्लब पहुंचकर पत्रकार वार्ता की और महंत नरेंद्र गिरि पर हमला बोला। साध्वी त्रिकाल भवंता ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि उन्हें फर्जी करार देने वाले कौन होते हैं। आने वाले कुंभ मेले में अन्य अखाड़ों की तरह महिला साध्वियों के परी अखाड़े को भी सभी सरकारी सुविधाएं मिलनी चाहिए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो क्या सरकार महंत नरेंद्र गिरि के इशारे पर काम कर रही है। आपको बता दें कि 3 दिन पहले साध्वी त्रिकाल भवंता ने कुंभ मेला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर मेले में सुविधाएं देने की मांग की थी। जिसके बाद महंत नरेंद्र गिरि ने बयान देते हुए त्रिकाल भवंता को फर्जी संत बताया था। वही साध्वी त्रिकाल भवंता ने यह भी कहा कि नरेंद्र गिरी महाराज या अखाड़ो को अधिकार नहीं है किसी संत को फर्जी घोषित करने का। वो आद्य शंकराचार्य हैं और रहेंगी क्योंकि यह उनका अधिकार है वह मातृशक्ति हैं आदि शक्ति हैं। मातृशक्ति का अपमान करने वालों के खिलाफ शासन प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए जब देश के प्रधानमंत्री महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं वहीं ऐसे समय में कुछ संत महिलाओं को अपमानित करने काम कर रहे हैं।