हरिद्वार – 23 जनवरी को हरिद्वार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाएगी जिसमें हरिद्वार के समाजसेवियों के साथ साधु संत भी शामिल होंगे। हरिद्वार के पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमे अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी समेत कई साधु संत शिरकत करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर आयोजकों ने कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की। इस दौरान श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी और भारत को स्वतंत्र कराने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है इसलिए उनकी जयंती पर उनको नमन करना हर भारतीय का कर्तव्य है।
वही आनंद भैरव देव के पुजारी भास्कर पुरी महाराज ने कहा कि देश को आजाद कराने में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। नेताजी आधुनिक युवा पीढ़ी के प्रेरणा स्रोत हैं और प्रत्येक युवा को उनके पद चिन्हों पर चलकर देश के विकास में योगदान देना चाहिए।
इस दौरान सुनील प्रजापति सुमित चावला, जेपी बडोनी, भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शर्मा, आ. विष्णु शर्मा आदि शामिल रहे।
