आइसीएमआर की गाइडलाइन के तहत अब जिले में सभी प्रवासियों की सैंपलिंग नहीं होगी। अब 65 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति, कोरोना वायरस संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की सेंपलिंग होगी। साथ ही गर्भवती महिला जिनके गर्भधारण के नौ महीने हो गए हो और दमा, डायबिटीज, हाइपरटेंशन के अलावा जिन लोगों में कोरोना संक्रमण लक्षण जैसे खांसी जुकाम बुखार दिखाई देंगे, उन्हीं के सैंपल लिए जाएंगे।

सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि 241 और प्रवासियों की सूची जिला प्रशासन को सौंपी गई। केंद्र की नई गाइडलाइन के तहत यह वह लोग हैं, जिनकी फैसिलिटी क्वारंटाइन में दस दिन की अवधि पूरी हो गई है और उनका स्वास्थ्य स्थिर हैं। उन्होंने बताया कि अभी इन प्रवासियों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट नहीं आई है।

इनमें स्थानीय लोगों के अलावा रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, उत्तरकाशी आदि के भी प्रवासी शामिल हैं। वहीं सीडीओ विनीत तोमर ने हरिद्वार और रुड़की के उप जिलाधिकारी को इन्हें उनके गृह जनपद भिजवाने की व्यवस्था करवाने को निर्देशित किया है।

आपका व्यू पर ख़बरों के लिए हमें मेल करें [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *