हरिद्वार – एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे उपाध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड सरकार भगवत प्रसाद मकवाना ने नगर निगम सभागार रुड़की में सफाई कर्मचारियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं सफाई कर्मचारियों के समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक की समीक्षा करते हुए उपाध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड भगवत प्रसाद मकवान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें हर हाल में उपलब्ध हो इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता एवं लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार स्वच्छकारों हेतु नमस्ते योजना चल रही है जिसमें सीवरेज सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा कवर, स्वास्थ्य बीमा, मृत्यु और दुर्घटना बीमा की शुरू करने के आदेश हुए हैं। उन्होंने कहा कि बस्तियों में भी विकास कार्य हो साथ ही सफाईकर्मियों को वर्दी, सुरक्षा सब चीजे उपलब्ध करायी जाये साथ ही सभी कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनने के लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ, मुख्य नगर आयुक्त रुड़की राकेश चंद्र तिवारी, एसएनए रुड़की अमरजीत कौर, एसीएमओ डॉ अनिल वर्मा,जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया, प्रदेश प्रभारी विशाल बिरला, उत्तराखंड निकाय कर्मचारी सयुक्त मोर्चा के नेता राजेंद्र श्रमिक सहित सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी एवं सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

