आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से विकास दुबे ने 7 दिनों तक 3 राज्य में लुकाछिपी की और फिर मध्य प्रदेश के उज्जैन में सरेंडर किया. लेकिन इसके बावजूद कोई उपाय काम नहीं आया और कानपुर लाए जाते वक्त गाड़ी पलटी तो उसने भागने की कोशिश की, जिसमें वो मारा गया.