बहेड़ी, उत्तर प्रदेश। किच्छा बरेली हाइवे पर बहेड़ी के निकट एक ब्रेड डिलीवरी वाहन में अचानक इंजन में आग लग गई। अचानक आग लगने से ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई । हलांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नही चल पाया है । वाहन में आग लगने से थोड़ी देर में पुलिस तो पहुंच गई लेकिन काफी देर तक दमकल का कोई वाहन वहां नही पहुंच पाया । आग के गोले में तब्दील वाहन को देखने के लिए हाइवे के दोनों ओर लोग वीडियो बनाते नजर आए । हलांकि गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई ।