जिला पंचायत ऊधमसिंह नगर के उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास को जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जिला पंचायत अधिकारी द्वारा कारण बताओ जारी किया गया है । दरअसल खटोला जिला पंचायत सीट से सदस्य पद का चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी के संगठन के आशीर्वाद से त्रिनाथ विश्वास जिला पंचायत ऊधमसिंह नगर के उपाध्यक्ष पद पर काबिज हो गए थे । लेकिन पंचायत सचिव की ओर से जारी एक पत्र के बाद त्रिनाथ की मुश्किलें शायद कुछ बढ गईं ।
दरअसल कांग्रेस नेता किशोर हलधर द्वारा त्रिनाथ विश्वास पर चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए प्रपत्रों को लेकर आरोप लगाया गया था । जिसके बाद जिलाधिकारी ने एक जांच कमेटी बनाकर इस मामले की जांच के आदेश दिए थे । किशोर ने आरोप लगाए थे कि त्रिनाथ विश्वास ने अपनी दसवीं की मार्कशीट गलत दाखिल की है । जिसको उन्होंने आरटीआई के माध्यम से प्राप्त किया है । उन्होंने बताया कि जब मामला सचिव पंचायतीराज के संज्ञान में आया तो उन्होंने जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर को इस मामले की जांच के बाबत एक पत्र जारी किया था ।
जांच होने के बाद यह पाया गया है कि त्रिनाथ विश्वास ने पंचायती राज अधिनियम के उल्लिखित नियमों का पालन नहीं किया है । जिसके बाद त्रिनाथ विश्वास को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है । जिसमें त्रिनाथ विश्वास को 10 दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया है ।