हरिद्वार – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वा जन्मदिवस बड़ी धूमधाम और सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष व भाजपा नेता संजय चोपड़ा के संयोजन में पुरानी सब्ज़ी मंडी प्रांगण से विष्णु घाट, रामघाट, कुशाघाट, गऊ घाट इत्यादि क्षेत्रो में सीनियर सिटीजन (बुज़ुर्ग वार) को फल- फ्रूट वितरित किये गए और साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की लंबी आयु की कामना भी की गई।
इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबसे देश की कमान संभाली है तबसे आतंकवाद, भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दों पर केंद्र सरकार विशेष रूप से अभियान चलाये हुए है। चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है, कुंभ मेला 2021 के निर्माण के कार्यो के साथ-साथ उत्तराखंड के चौमुखी विकास के लिए हर संभव धनराशि समय-समय पर राज्य सरकार को उपलब्ध कराई जा रही है। हमारी माँ गंगा, बाबा बद्री विशाल से यह ही कामना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीर्घायु हो और सच्ची निष्ठा व लगन के साथ देश को विश्व गुरु बनाने के लिए माँ गंगा उनको आशीर्वाद प्रदान करे।
इस मौके पर व्यापारी नेता राजेश खुराना, संजय बंसल, प्रदीप अग्रवाल, राजू कश्यप, दिनेश कोठियाल, राजकुमार ठाकुर, राजेश अरोड़ा, जयसिंह बिष्ट, राजकुमार जाटव, कुलदीप खन्ना आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।