बुलंदशहर में कोरोना काल में पुलिसकर्मी कोरोना योद्धाओं की भूमिका बेहद शिद्दत के साथ निभा रहे हैं। इस कोरोना काल में पुलिस कर्मियों को कोई दिक्कत न हो इसका भी खासा ख्याल रखा जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली नगर एवं कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत काला आम से भूड़ चौराहा, एवं धमरावली कट से मुंडाखेरा चौराहा तक ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, फेसकवर आदि वितरित किए गए।

जिससे पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को और ज्यादा सतर्क और सावधान रहकर कर पाएं.. और खुद को इस कोरोना संक्रमण से दू रख सकें।