हरिद्वार। बसपा से निष्काषित चल रहे पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद आज बसपा में फिर शामिल हो गए। झबरेड़ा विधानसभा से पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद हरिद्वार की राजनीति में काफी दम खम रखने वाले नेताओं में शामिल रहे हैं। शहजाद अपनी बेबाकी बयान बाज़ी और राजनीतिक जोड़तोड़ की वजह से हमेशा दूसरे राजनीतिक दलों के लिए चुनौतियां पेश करते आये हैं। लेकिन बसपा के अंदरूनी राजनीति की वजह से शहजाद को कई बार पार्टी से भी बाहर होना पड़ा है। शहजाद ने एक बार फिर से बसपा का दामन थामा है। इस अवसर पर मोहम्मद शहजाद के साथ हरिद्वार जिला पंचायत के 12 सदस्यों ने भी बसपा का दामन थाम लिया है।
हरिद्वार के शिवालिक नगर स्थित बसपा के जिला कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने सभी की पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। मोहम्मद शहजाद व 12 जिला पंचायत सदस्यों के पार्टी में आने से उत्साहित प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने कहा कि हरिद्वार जिले में होने वाले जिला पंचायत चुनाव में बसपा की स्थिति बहुत मजबूत है, उन्होंने कहा कि जनता अन्य राजनितिक दलों की नीतियों से त्रस्त है, लोग अब बसपा की तरफ उम्मीद से देख रहे हैं।
वहीं पार्टी में शामिल होते ही पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद ने दावा किया कि हरिद्वार में होने वाले जिला पंचायत चुनाव में बसपा को 30 से ज्यादा सीटे जिताएंगे, उन्होंने कहा कि छह में चार ब्लॉक प्रमुख के पदों पर भी बसपा का ही कब्ज़ा होगा। शहजाद ने 2022 विधानसभा चुनाव में भी अन्य दलों को लोहे के चने चबवाने का दावा किया है।