हरिद्वार – ज्योतिष व द्वारका पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सरस्वती स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के ज्योतिषपीठ पर आसन्न होने के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में 50 कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे है। हरिद्वार के कनखल स्थित उनके मठ में पहला स्वर्ण ज्योति महोत्सव का आयोजन किया गया। मेलाधिकारी दीपक रावत, हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा, सतपाल ब्रह्मचारी महाराज, ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज, गँगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, डॉ के के त्रिपाठी, प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक नोटियाल और महामंत्री धर्मेन्द्र चौधरी, समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक समेत समाजहित में विशेष कार्य करने वाले 50 लोगो को सम्मानित किया गया। वही इस मठ में ज्योतिर्मठ की दिव्य ज्योति भी प्रज्वलित की गई जो निरंतर ऐसे ही प्रकाशमान रहेगी। शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि ज्योतिषपीठ पर 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में उनके द्वारा देशभर में 2 साल तक स्वर्ण ज्योति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। हरिद्वार में कार्यक्रम तैयारी को लेकर यहां मौजूद मठ स्थित उनके आश्रम में बैठक आयोजित की गई जिसमें कई साधु संत और कई स्थानों से आये उनके शिष्य मौजूद रहे। वही इस दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने कार्यक्रम को संबोधित कर अपना आशीर्वाद दिया।