हरिद्वार – शांतिकुंज के सौ से अधिक स्वयंसेवकों की टीम महाकुंभ के प्रथम स्नान व मकर संक्रांति स्नान के लिए आये श्रद्धालुओं को कोविड-19 व प्रशासन के सहयोग के लिए कुंभ मेला क्षेत्र पहुंची। इस दौरान शांतिकुंज की सात टीम हरकी पौड़ी, भीम गोड़ा, कनखल, वैरागी द्वीप, ज्वालापुर, रानीपुर, जीआरपी में पुलिस प्रशासन के सहयोग में जुटे रही। शांतिकुंज के स्वयंसेवकों ने श्रद्धालुओं में निःशुल्क मास्क बाँटे, तो वहीं कोरोना से बचने के विविध उपायों को पालन करने के लिए जागरुक किया। साथ ही शांतिकुंज परिवार ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं को हरिद्वार को स्वच्छ एवं महाकुंभ की गरिमा को बनाये रखने की अपील की।
यहाँ बताते चलें कि जिला प्रशासन के आग्रह पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने अपने स्वयंसेवकों की टीम भेजी थी। शांतिकुंज टीम के सेवा कार्यों की एडीएम के के मिश्रा, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी के के अग्रवाल, डेयरी विभाग के सहायक निदेशक पियूष आर्य, जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल, जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान सहित अनेक अधिकारियों ने प्रशंसा की। कहा कि शांतिकुंज सच्चे अर्थों में सेवा करने वाली संस्था है। यहां के स्वयंसेवक शांतिकुंज के नाम को चरितार्थ करने वाले हैं। भविष्य में भी शांतिकुंज से सहयोग की अपेक्षा है।
