हरिद्वार – वर्ष 2021 गायत्री तीर्थ शांतिकुंज का स्वर्ण जयंती वर्ष है। वर्षभर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा देश-विदेश में विविध कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे। इन दिनों प्रशासन द्वारा निर्धारित अनुशासनों का पालन करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न कराने की योजना बनाई जा रही है। इस निमित्त दो दिवसीय टोलियों में जाने वाले प्रतिभागियों का बोध सत्र सम्पन्न हुआ, जिसमें गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी, व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, शक्तिपीठ संगठन प्रकोष्ठ के समन्वयक केदार प्रसाद दुबे सहित कई विषय विशेषज्ञों ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत प्रकाश डाला।


प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि युगऋषि पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने जाति, धर्म, सम्प्रदाय से ऊपर रहकर गायत्री तीर्थ शांतिकुंज की स्थापना की। यहाँ के कार्यक्रम व्यक्ति को अन्धविश्वास, मूढ़मान्यता, भाग्यवाद आदि से उठकर कर्मवादी बनने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों के अंतर्गत सभी को अपने-अपने दायित्वों को ईमानदारी के साथ पूरा करने हेतु प्रेरित करना है। श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि कोविड-19 के कारण हमारे जो भाई-बहिन गुरुद्वारा नहीं आये पाये, उन तक संदेश लेकर शांतिकुंज, हरिद्वार स्वयं चलकर जायेगा। शैलदीदी ने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ में भी अनेक भाई-बहिन गंगा दर्शन, स्नान हेतु पहुंच नहीं पायेंगे। ऐसे परिवारों, घरों तक भी गायत्री परिवार के कार्यकर्त्ता महाकुंभ व गायत्री तीर्थ का संदेश से लेकर जायेगा।


इस दौरान व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा ने शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष के कार्यक्रम की रूपरेखा एवं देवसंस्कृति विवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने आपके द्वार-पहुंचा हरिद्वार विषय पर विस्तृत जानकारी दी। दो दिन चले इस बोध सत्र को डॉ. ओपी शर्मा, शक्तिपीठ संगठन प्रकोष्ठ के समन्वयक श्री केदार प्रसाद दुबे, कार्यक्रम विभाग के समन्वयक श्री श्याम बिहारी दुबे आदि ने भी संबोधित किया। इस सत्र में परिव्रज्या पर निकलने वाले शांतिकुंज के अंतेवासी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *