मयूर सैनी
हरिद्वार – हरिद्वार में विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक संस्था शांतिकुंज के शताब्दी समारोह की आज से विधिवत रूप से शुरुआत हो गई है।

हरिद्वार बैरागी कैंप में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज शामिल हुए। शताब्दी समारोह में कई देशों से आए हुए शांतिकुंज के हजारों साधक शामिल हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी साधकों का स्वागत किया और शांतिकुंज के प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गायत्री परिवार से हमें जो वेद मंत्र मिला है उससे प्रेरणा और ऊर्जा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। रविवार से शुरू हुए पांच दिवसीय कार्यक्रम में कई बड़े नेता और बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।


