लक्सर (हरिद्वार) – श्री सीमेंट लक्सर की स्थानीय निवासियों और आसपास के ग्रामीणों के लिए लगातार सोशल वेलफेयर का काम कर रही है। शहीद परिवारों के आश्रितों के लिए मकान बनाने हेतु निशुल्क सीमेंट प्रदान करना /रेलवे स्टेशन/ अस्पताल /लक्सर तहसील/ लक्सर थाना/ गंगा के घाटों पर बैठने हेतु स्टील की बेंच उपलब्ध कराना, स्कूल के बच्चों के लिए बैठने हेतु फर्नीचर/साफ और ठंडे जल की व्यवस्था हेतु वाटर कूलर /आर ओ /विद्यार्थियों के लिए निशुल्क किताबें /कॉपी उपलब्ध कराना हो या सर्दियों के दौरान स्वेटर उपलब्ध कराना व गरीबों हेतु सर्दियों के दौरान कंबल बटवाना हो या रक्तदान के दौरान 240 यूनिट रक्तदान करके कीर्तिमान स्थापित करना रहा हो। श्री सीमेंट लक्सर हमेशा तत्पर रहा है।

श्री सीमेंट लक्सर प्लांट के एचआर हेड आलोक मरोलिया द्वारा बताया गया कि समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा हमारे संज्ञान में लाया गया कि लक्सर तहसील में बालावाली तिराहा और शिव मूर्ति चौक पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। तत्काल अपने सुरक्षा विभाग के साथी अमित मलिक से विचार विमर्श कर निर्णय लिया कि इन सभी दुर्घटना संभावित स्थानों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे ताकि रात्रि में वाहन दुर्घटना ना हो। जहां फैक्ट्री परिसर में कोशिश करते हैं कि हमारा प्रत्येक कामगार 100% सुरक्षित रहे और इसमें हम 100% सफल रहे हैं हमें भरोसा है कि हमारा यह रिफ्लेक्टर लगाने का प्रयोग सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में मिल का पत्थर साबित होगा।

समाज के प्रत्येक वर्ग के सदस्य ने श्री सीमेंट के इस कार्य की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के दौरान श्री सीमेंट लिमिटेड के सुरक्षा अधिकारी अमित मलिक तथा अन्य कामगार बंधु अरुण कुमार नितिन, सचिन आदि उपस्थित थे।