हरिद्वार – हरिद्वार स्थित संस्कृत एकेडमी में श्री गुरु तेग बहादुर सिंह के 350 वें बलिदान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी में उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी शामिल होना था, लेकिन आखिरी वक्त पर अचानक सीएम का कार्यक्रम रद्द हो गया।
राज्यपाल गुरमीत सिंह और परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन हुआ। इस दौरान श्री गुरु तेग बहादुर सिंह के द्वारा किए गए महान कार्यों को याद किया गया और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया। श्री गुरु गोविंद सिंह और श्री गुरु तेग बहादुर पर किताब लिखने के लिए राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय को शुभकामनाएं दी।
बाइट – गुरमीत सिंह, राज्यपाल , उत्तराखंड।
बाइट – चिदानंद मुनि, परमाध्यक्ष, परमार्थ निकेतन।

