हरिद्वार – हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का धरना 51 वे दिन भी जारी रहा। तीर्थ पुरोहितों ने नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद नरेश बंसल से अपनी माँग को पूरा करने की गुहार लगाई है। सोमवार को हरिद्वार पहुँचे नरेश बंसल को तीर्थ पुरोहितों द्वारा ज्ञापन भी सौंपा था।मंगलवार को धरने के 51 वे दिन उपवास पर सिद्धार्थ त्रिपाठी व चंदन जगता रहे आज। धरना स्थल पर अभिषेक शर्मा, प्रियादास के द्वारा सुंदर काण्ड का संगीतमय पाठ भी किया गया। तीर्थ पुरोहितों का साफ तौर से यही कहना है कि जब तक स्कैप चैनल वाला शासनादेश रद्द नही होता तब तक उनका ये धरना जारी रहेगा। इस दौरान सौरभ सिखौला, अनिल कौशिक, गोपाल जी सरदार, राहुल पांडे, उमाशंकर वशिष्ठ, प्रदीप निगारे, बादल वशिष्ठ, अभिषेक वशिष्ठ, त्रिलोकीनाथ कौशिक, हिमांशु वशिष्ठ, सुशील दत्त चाकलान, नवीन पचभैय्या, सिद्धार्थ त्रिपाठी, धीरज पचभैय्या, संजय शर्मा, कन्हैया सिखौला, आदित्य वशिष्ठ, सुनील चाकलान, राकेश विधयाकुल, आदि पुरोहित मौजूद रहे।