हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पाकिस्तान से हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार पहुंचा हुआ है। हरिद्वार के शदाणी दरबार आश्रम में पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए 270 हिंदुओं ने साधु संतों के प्रवचन सुने और कलश यात्रा निकालकर हर की पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल हुए।
हर साल शदाणी दरबार आश्रम के माध्यम से सैकड़ो हिंदू श्रद्धालु भारत में धार्मिक भ्रमण पर आते हैं और भारत में मौजूद तमाम तीर्थों के दर्शन करते हैं। हरिद्वार इनकी यात्रा का अंतिम पड़ाव होता है। पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान कर और तमाम धार्मिक स्थान को देखकर काफी खुश नजर आए। उनका कहना है कि उन्होंने हरिद्वार की हर की पैड़ी और भारत के दूसरे बड़े तीर्थों के बारे में सिर्फ सुना था। लेकिन पहली बार भारत आकर उन्हें बहुत खुशी हुई है।
बाइट – साक्षी डिगाना, पाकिस्तानी श्रद्धालु
बाइट – युधिष्ठिर लाल, प्रमुख, शदाणी दरबार आश्रम

