हरिद्वार – हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चैन स्नैचिंग करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों ने दो दिन पहले ही आर्य नगर में एक महिला के गले से चेन लूटने की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपी नाम आशु चौधरी व मोंटी धीमान है दोनों ही आरोपी हरिद्वार के आसपास के निवासी है। दोनों आरोपी ज्वालापुर से ही चैन स्नेचिंग की दूसरी वारदात को अंजाम देने ही वाले थे उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही आरोपी शराब पीने के आदी है, उनके पास शराब पीने के पैसे ना होने पर उन्होंने चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है। खास बात ये है कि इनमें से एक युवक ने अपनी बहन की स्कूटी मांग कर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने फिलहाल वारदात में इस्तेमाल की जाने स्कूटी और लूटी हुई चैन भी बरामद कर ली है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि 28 अक्टूबर को ज्वालापुर के आर्य नगर में मालती देवी नाम की महिला बाजार में सब्जी खरीदने निकली थी जहां स्कूटी सवार इन युवकों ने महिला से चैन को झपट्टा मारकर लूट लिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज में इनके बारे में सबूत मिला था जिसके आधार पर पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। दोनों युवक चैन स्नैचिंग की दूसरी वारदात को अंजाम देने ही वाले थे उससे पहले ही शिव मूर्ति चौराहे पर गस्त कर रही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है।