आयूष गुप्ता, संवाददाता
बुलंदशहर। शासन के द्वारा लागू प्रदेश में 55 घंटे का लॉकडाउन के पहले दिन प्रशासन की मुस्तैदी से बुलंदशहर में कर्फ्यू जैसे हालात रहे। सुबह से हर चौराहे पर पुलिस मुस्तैद रही। सड़कों पर लोग नहीं निकले । 1 दिन पूर्व ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों को सख्ती से जनता को लॉकडाउन के नियम का पालन कराने के आदेश दिए थे।
लाउडस्पीकर द्वारा जगह-जगह लॉक डाउन लागु होने पर जनता को घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई। लॉकडाउन के नियम का पालन कराने के लिए, नगर कोतवाल, अरुणा रॉय को क्षेत्र में जगह-जगह भ्रमण कर व्यवस्था बनाते हुए देखा गया।