हरिद्वार – फुटपाथ के रेडी पटरी, फेरी टोकरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन द्वारा रोड़ी बेलवाला स्थित घाट पर एक सूत्रीय मांग को लेकर बैठक का आयोजन किया। इस दौरान राज्य सरकार से महाकुंभ मेले में लघु व्यापारियों को मेला क्षेत्र में वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित कर स्वतंत्र रूप से स्वरोजगार करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की गई।
इस दौरान लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार समस्त मेला क्षेत्र में फुटकर कारोबारी लघु व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण में मेला प्रशासन द्वारा वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किया जाना न्यायपूर्ण होगा। घाटों पर फूल-माला, प्रसाद, सिंदूर, चूड़ी बेचने वाले लघु व्यापारियों को कोरोना के नियम शर्तों के साथ प्रोत्साहित किया जाना उचित होगा। लघु व्यापार एसो. के सदस्य राजेंद्र पाल ने कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा पूर्व में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में गँगा घाटों पर स्वतंत्रत रूप से व्यापार करने का प्रस्ताव पास हो चुका है लेकिन इस के विपरीत सिंचाई विभाग द्वारा लघु व्यापारियों को घाटों पर कारोबार नहीं करने दिया जा रहा है और उनका अनावश्यक रूप से उत्पीड़न व शोषण किया जा रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने चेतावनी भी दी कि शीघ्र ही मेला प्रशासन व सिंचाई विभाग यदि लघु व्यापारियों के वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करता है तो 04 नवंबर के उपरांत चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे।
लघु व्यापारियों की बैठक में सम्मिलित हुए प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कुमारी पिंकी तोमर को समस्त रोड़ी वाला क्षेत्र का संयोजक नियुक्त किया। लघु व्यापारियों की बैठक में लघु व्यापारी नेता गुड्डी देवी, विक्की आर्य, बाबूराम शर्मा, ओमपाल सिंह, संजय गुप्ता, अशोक कुमार, आशु रावत, टूटी सिंह, साधु शरण शर्मा, बिट्टू कश्यप, राजू गोस्वामी, मूलचंद बिष्ट, हरि प्रकाश पैन्यूली, गोपाल सिंह रावत, वीरेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *