हरिद्वार – उत्तरांचल पंजाबी महासभा का विस्तार करते हुए संगठन की महिला टीम का गठन कर कामिनी सड़ाना को जिला अध्यक्ष व मीनाक्षी छाबड़ा को महामंत्री मनोनीत किया गया। मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में आयोजित संगठन की बैठक के दौरान प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने महिला टीम के गठन के साथ जिला व युवा टीम का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों की घोषणा की। इस दौरान पंजाबी समाज से जुड़े नामित पार्षदों का स्वागत भी किया गया। सुनील अरोड़ा ने बताया कि नवगठित महिला टीम की जिला अध्यक्ष मनोनीत की गयी कामिनी सड़ाना व महामंत्री मीनाक्षी छाबड़ा के अलावा दीपिका भारद्वाज को कोषाध्यक्ष, मोनिका चुघ को जिला प्रभारी व निधि चावला को जिला संयोजक मनोनीत किया गया है। राज ओबराॅय को मुख्य बाॅडी का चेयरमैन तथा अभिषेक सेठी को युवा प्रकोष्ठ में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवमनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए सुनील अरोड़ा ने कहा कि अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए महासभा समाजसेवा में लगातार योगदान कर रही है। नवगठित महिला टीम पंजाबी समाज के उत्थान में योगदान करेगी। महिलाओं को महासभा में उचित सम्मान दिया जा रहा है। महिला टीम महिलाओं की समस्याओं को हल करने में अपना योगदान दे। उन्होंने करवा चैथ की बधाई देते हुए कहा कि कोरोना काल के बीच कोविड को लेकर जारी सरकारी दिशा निर्देशों व चिकित्सकों की राय के अनुरूप ही पर्व मनाएं। जिला अध्यक्ष प्रमोद पांधी ने कहा कि सामाजिक गतिविधियों से ही उत्तरांचल पंजाबी महासभा को पहचान मिल रही है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई पूरे प्रदेश में पंजाबी समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। महिला टीम अवश्य ही महिलाओं के उत्थान में अपना उत्थान देगी। मिलजुल कर ही महासभा को मजबूती प्रदान की जा सकती है। समाजसेवा से सभी को जुड़ना चाहिए। गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों की मदद में अपना योगदान दें। इस अवसर पर पार्षद मनोनीत किए गए सुरेश शर्मा, गौरव बांगा, गौरव भाटिया व किशन बजाज का महासभा के पदाधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में जिला महामंत्री राम अरोड़ा, जिला कोषाध्यक्ष महिंद्र अरोड़ा, युवा जिला अध्यक्ष अक्षत मल्होत्रा, युवा चेयरमैन रोहित सहगल, युवा महामंत्री कुंज भसीन, जिला युवा प्रभारी अक्षय कुमार, विमलेश आहूजा, सुरेश गुलाटी, अनिल कुमार कुमार, सुरेश कोचर, करण मल्होत्रा, अनिल पुरी, प्रवीण गाबा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *