हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में मासूम की हत्या के बाद तमाम सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के साथ ही हरिद्वार की जनता में भारी रोष है। सामाजिक और राजनीतिक दलों से जुड़े लोग मासूम के परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहे हैं। वही हरिद्वार के मालवीय घाट पर कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने गँगा में पुष्प अर्पित कर मृतका को श्रद्धांजलि और उसकी आत्मशांति की कामना की। इस के साथ ही उन्होंने हत्यारों के खिलाफ फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर जल्द फांसी की सजा देने की माँग की है। अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार में ऐसी घटना होना किसी जघन्य अपराध से कम नहीं है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस घटना में शामिल दूसरे अपराधी की भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो। फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। समाजसेवी जेपी बडोनी ने कहा कि जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है उससे ही हरिद्वार की जनता में काफी रोष है। बडोनी ने कहा कि बच्ची की हत्या में शामिल एक आरोपी अभी भी फरार है उसकी भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। वहीं समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक ने कहा, जिस तरह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया उससे पूरा हरिद्वार से सहमा हुआ है। कौशिक ने सरकार से मांग की है कि उत्तराखंड में नशे का अवैध कारोबार पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए, क्योंकि ऐसी घटनाओं के पीछे युवा पीढ़ी में नसे की लत भी कहीं ना कहीं जिम्मेदार होती है। कौशिक ने मांग की, कि ऐसे हत्यारों को बीच चौराहे पर फांसी दे देनी चाहिए। वहीं उन्होंने हरिद्वार के व्यापारियों से आग्रह किया है कि सभी व्यापारी एकजुट होकर अपने संस्थान एक दिन के लिए बंद रखें और बच्ची को श्रद्धांजलि दें। श्रद्धांजलि देने वालो में सुनील प्रजापति, पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, विनोद मिश्रा समेत कई लोग मौजूद रहे।